छह करोड़ किसानों के खाते में जमा कराए 12 हजार करोड़

Last Updated 03 Jan 2020 03:16:04 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना (पीएमकेएसवाई) के साथ पंजीकरण नहीं कराने वाले राज्यों की आलोचना करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि इस तरह की ओछी राजनीति से किसानों को बहुत नुकसान हो रहा है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तुमकुरू में एक कार्यक्रम में बोलते हुए।

प्रधानमंत्री ने तुमकुरू में एक कार्यक्रम में कहा कि मैं नए साल में उम्मीद करता हूं कि जो राज्य किसान सम्मान योजना से नहीं जुड़े हैं, इस साल उन्हें जरूर जुड़ जाना चाहिए। इस कार्यक्रम में उन्होंने एक साथ देश के छह करोड़ किसानों के खाते में 12 हजार करोड़ रुपए जमा करवाए।

प्रधानमंत्री ने कहा, समूची राशि किसानों तक पहुंचे : प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार कृषि को टुकड़ों में नहीं देखती, बल्कि इसे संपूर्णता में देखती है। उन्होंने कहा उनकी सरकार ने सुनिश्चित किया है कि समूची राशि गरीब लाभार्थियों तक पहुंचे। पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश में एक वो दौर भी था जब गरीब के लिए एक रुपया भेजा जाता था तो सिर्फ 15 पैसे पहुंचते थे। बाकी के 85 पैसे बिचौलिए मार जाते थे। आज जितने भेजे जा रहे हैं, उतने पूरे के पूरे सीधे गरीब के खाते में पहुंच रहे हैं।

किसानों के हितों को दी गई प्राथमिकता : उन्होंने कहा कि दशकों से लटकी सैकड़ों सिंचाई परियोजनाएं हों, फसल बीमा से जुड़े नियमों में बदलाव हो, मृदा स्वास्थ्य कार्ड हो या फिर यूरिया की 100 प्रतिशत नीम कोटिंग हमेशा किसानों के हितों को प्राथमिकता दी गई।

मत्स्य क्षेत्र को मजबूत करने के लिए सरकार कर रही काम : पीएम ने कहा कि मत्स्य क्षेत्र को मजबूत करने के लिए सरकार काम कर रही है। इसके लिए सरकार तीन स्तरों पर काम कर रही है। पहला गांवों में मछलीपालन को बढ़ावा, मछुआरों को आर्थिक मदद दी जा रही है। नावों का आधुनिकीकरण और मछली के व्यापार और कारोबार से जुड़े आाधुनिक आधारभूत संरचना का निर्माण किया जा रहा है।

भाषा
बेंगलुरू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment