प्रधानमंत्री मोदी 10 जनवरी को आयेंगे कोलकाता

Last Updated 03 Jan 2020 09:58:58 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 जनवरी को पश्चिम बंगाल की एक दिवसीय यात्रा पर कोलकाता पहुंचेंगे।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

मोदी 10 जनवरी की रात को यहां पहुंचेंगे और राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन वह कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150वें स्थापना समारोह में शिरकत करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मोदी के लिए 11 जनवरी को एक स्वागत समारोह का आयोजन भी करेगी।

प्रधानमंत्री का उसी दिन राजरहाट में ईस्ट-वेस्ट मेट्रो और एक कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करने का भी कार्यक्रम है।

उल्लेखनीय है कि भाजपा इस साल होने वाले स्थानीय निकाय के चुनावों के मद्देनजर फरवरी में ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक बड़ी रैली निकालने की तैयारी में है जिसे मोदी संबोधित करेंगे।

वार्ता
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment