भारत ने ब्रह्मोस का सफल परीक्षण किया

Last Updated 17 Dec 2019 02:24:48 PM IST

देश ने मंगलवार को ओडिशा तट से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।


ब्रह्मोस का सफल परीक्षण

रक्षा सूत्रों ने कहा कि जमीन पर मार करने में सक्षम मिसाइल को बालासोर के चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) के लॉन्च कांप्लेक्स-3 से दागा गया।

सूत्रों ने कहा कि जमीन से जमीन पर मार करने वाले मिसाइल का परीक्षण सफल रहा, क्योंकि इसने निर्धारित लक्ष्य को भेद दिया।

सूत्रों ने कहा कि सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल पनडुब्बियों, जहाजों, लड़ाकू जेट या जमीन से लॉन्च किए जाने में सक्षम है।

ब्रह्मोस, भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) और रूस के फेडरल स्टेट यूनिटरी इंटरप्राइज एनपीओ मशिनोस्ट्रोयेनिया (एनपोओएम) के बीच का एक संयुक्त उपक्रम है।

आईएएनएस
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment