निर्भया केस: CJI बोबडे ने पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग किया
प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे ने निर्भया बलात्कार और हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट के 2017 के फैसले के खिलाफ दोषी अक्षय कुमार सिंह की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई से मंगलवार को खुद को अलग कर लिया।
![]() प्रधान न्यायाधीश एस.ए. बोबडे (फाइल फोटो) |
इस फैसले में न्यायालय ने सभी दोषियों की मौत की सजा बरकरार रखी थी।
प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे, न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की विशेष पीठ के समक्ष अक्षय की पुनर्विचार याचिका विचार के लिये आते ही प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि इसकी सुनवाई दूसरी उचित पीठ करेगी।
प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि उनके एक रिश्तेदार इस मामले में पीड़ित की मां की ओर से पहले पेश हो चुके हैं और ऐसी स्थिति में उचित होगा कि कोई अन्य पीठ पुनर्विचार याचिका पर बुधवार को सुबह साढ़े दस बजे विचार करे।
अक्षय के वकील एपी सिंह ने बहस शुरू करते हुये कहा कि यह मामला राजनीति और मीडिया के दबाव से प्रभावित रहा है और दोषी के साथ घोर अन्याय हो चुका है।
| Tweet![]() |