कैब विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे ने कई ट्रेनें की रद्द व कई की समय-सारिणी बदली

Last Updated 11 Dec 2019 01:47:17 PM IST

नागरिकता (संशोधन) विधेयक के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने बुधवार को कई ट्रेनें रद्द कर दी और राज्य से चलने वाली कई ट्रेनों की समय-सारिणी बदल दी।


पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुभानन चंदा ने एक बयान में कहा कि कम से कम 14 ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया है या गंतव्य स्थान से पहले ही रोक दिया गया है या फिर ‘ट्रेन परिचालन’ में बाधा को देखते हुए उनके रास्ते बदल दिए गए हैं।    

बयान में बताया गया है कि इनमें से आठ ट्रेनों को तो ‘पूरी तरह’ से रद्द कर दिया गया है जबकि अन्य को गंतव्य स्थान से पहले ही रोक दिया गया।      

अवध असम एक्सप्रेस को न्यू तिनसुकिया से चलाने का निर्णय लिया गया है। यह डिब्रूगढ और न्यू तिनसुकिया के बीच रद्द रहेगी।      

वहीं लीडो गुवाहाटी इंटरसिटी एक्सप्रेस, डिब्रूगढ फरकास्टिंग गुवाहाटी इंटरसिटी एक्सप्रेस, नाहरलागुन तिनसुकिया इंटरसिटी एक्सप्रेस, डेकारगांव डिब्रूगढ इंटरसिटी एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द है।      

नागरिकता (संशोधन) विधेयक के विरोध में राज्य में सुबह से ही विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

भाषा
गुवाहाटी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment