लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पर हंगामा
गृह मंत्री अमित शाह ने आज लोकसभा में नागरिकता (संशोधन) विधेयक पेश किया। इस विधेयक को सदन में पेश किए जाने को लेकर हंगामा हुआ, जिसके बाद लोकसभा में विधेयक को पेश करने पर मतदान हुआ।
![]() अमित शाह, अधीर रंजन चौधरी |
आखिर में विधेयक पेश करने के मर्थन में 293 और विरोध में 82 मत पड़े।
विधेयक में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक अत्याचार का सामना करने वाले गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने विधेयक का विरोध करते हुए कहा कि यह विधेयक देश के संविधान और पार्टी के धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के खिलाफ है।
सरकार के पास लोकसभा में पर्याप्त बहुमत है। भाजपा ने इस विधेयक के लिए सांसदों को व्हिप जारी किया है।
सत्ता पक्ष को इस विधेयक पर बीजद, वाईएसआर कांग्रेस जैसे दलों का भी समर्थन मिल रहा है। भाजपा के सहयोगी जद(यू) और अकाली दल तो विधेयक के पक्ष में समर्थन कर ही रहे हैं, हाल में महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बनाने वाली शिवसेना भी इस मुद्दे पर भाजपा के साथ खड़ी है।
राज्यसभा में यह विधेयक संभवत: बुधवार को आएगा। उच्च सदन में भाजपा के 83 सांसदों समेत उसे 109 सांसदों का समर्थन प्राप्त है और बीजद, वाईएसआर कांग्रेस के साथ कुछ अन्य सांसदों के समर्थन से वह 115 से अधिक सांसदों का समर्थन जुटा सकती है।
| Tweet![]() |