राष्ट्रपति ने कहा, पॉक्सो एक्ट में दया याचिका का प्रावधान खत्म हो

Last Updated 06 Dec 2019 04:15:04 PM IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महिला सुरक्षा पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा है कि पॉक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म के दोषियों को दया याचिका दायर करने का अधिकार नहीं होना चाहिए।


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति ने शुक्रवार को यहां देश में महिलाओं के प्रति बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि पॉक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म के दोषियों को दया याचिका दायर करने का अधिकार नहीं होना चाहिए और उन्होंने इसकी समीक्षा करने की जरूरत पर बल दिया।

राष्ट्रपति ने ब्रह्मकुमारी संस्था की तरफ से महिला सशक्तीकरण पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी पूरे समाज की है।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति का यह बयान ऐसे समय आया है जब हैदराबाद में एक पशु चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद जला कर मार डालने और उन्नाव में बलात्कार पीड़िता को दिन दिहाड़े जलाने की घटना से देश में रोष का माहौल बना हुआ है।

वार्ता
सिरोही


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment