संसद पहुंचे चिदंबरम, बोले- सरकार मेरी आवाज दबा नहीं सकती

Last Updated 05 Dec 2019 12:14:38 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद गुरुवार को संसद पहुंचे और कहा कि सरकार संसद में उनकी आवाज दबा नहीं सकती।


पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम

चिदंबरम 105 दिन तिहाड़ जेल में बिताने के बाद बुधवार को रिहा हुए जब सुप्रीम कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई।     

चिदंबरम ने आज संसद भवन परिसर में कांग्रेस सांसदों के साथ, प्याज की कीमतों पर हुए विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

उन्होंने कहा कि वह आज मीडिया से भी संवाद करेंगे।     

उन्होंने कहा, ‘‘मैं वापस आकर खुश हूं। सरकार संसद में मेरी आवाज नहीं दबा सकती।’’         

कांग्रेस सांसदों ने आज संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष प्याज की बढती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किया जिसमें पी चिदंबरम के अलावा गौरव गोगोई, अधीर रंजन चौधरी, कुमारी शैलजा, के सुरेश, कार्ति चिदंबरम आदि ने हिस्सा लिया।         

कांग्रेस सांसदों के हाथों में पोस्टर थे जिस पर लिखा था ‘महंगाई पर प्याज की मार, बंद करो मोदी सरकार’। वे प्याज की कीमत कम करने के लिये कदम उठाने की मांग भी कर रहे थे।    

कांग्रेस सांसद अपने साथ एक टोकरी प्याज भी लेकर आए थे।         

गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा था कि सरकार ने देश में प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिये कई कदम उठाये हैं जिनमें इसके भंडारण से जुड़े ढांचागत मुद्दों का समाधान निकालने के उपाय शामिल हैं।

 

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment