IIMC के छात्रों ने भी फीस वृद्धि के खिलाफ उठाई आवाज

Last Updated 04 Dec 2019 03:13:16 PM IST

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हॉस्टल फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन की आंच अब भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) में भी पहुंच गई है।


संस्थान के छात्रों ने फीस वृद्धि के खिलाफ मंगलवार को प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि संस्थान प्रबंधन उनके मुद्दों पर आंखें मूंदे बैठा हुआ है। आईआईएमसी के छात्रों ने मीडिया को जारी एक बयान में कहा है कि उन्होंने फीस वृद्धि को कम करने के लिए प्रबंधन से बातचीत करने की कोशिश की थी, लेकिन प्रबंधन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। इसलिए छात्रों को विरोध प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ा है।

आईआईएमसी में रेडियो एवं टीवी पत्रकारिता के छात्र हृषिकेश ने कहा, "पिछले एक सप्ताह से हम बातचीत के जरिए अपने मुद्दों के समाधान की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन प्रबंधन हमारे मुद्दों पर यह कहते हुए आंखें मूंद रहा है कि शुल्क संरचना में बदलाव करना उनके दायरे से बाहर है। इसके बाद अब विरोध प्रदर्शन ही एकमात्र विकल्प है।"

संस्थान में रेडियो एवं टीवी पत्रकारिता के कोर्स के लिए फीस 1,68,500 रुपये है। इसके अलावा विज्ञापन एवं पीआर पाठ्यक्रम के लिए फीस 1,31,500 रुपये है। हिंदी पत्रकारिता के लिए फीस 95,500 रुपये है और अंग्रेजी पत्रकारिता के लिए भी समान फीस है। यहां उर्दू पत्रकारिता के लिए 55,500 रुपये शुल्क है। छात्रों ने कहा कि हॉस्टल और मेस का शुल्क लड़कियों के लिए लगभग 6,500 रुपये और पुरुषों के लिए 4,800 रुपये प्रति माह पड़ता है। फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों ने मंगलवार को संस्थान परिसर में प्रदर्शन शुरू कर दिया।

आईआईएमसी छात्रों ने यह विरोध प्रदर्शन ऐसे समय में किया है, जब जेएनयू पहले से ही हॉस्टल शुल्क में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। अब देशभर में केंद्र द्वारा संचालित विश्वविद्यालयों में छात्रावास के बढ़ते शुल्क पर सभी का ध्यान केंद्रित है।
 

 

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment