कांग्रेस ने रेलवे को 'बेचने', बजट कटौती को लेकर भाजपा पर निशाना साधा

Last Updated 03 Dec 2019 02:42:28 PM IST

कांग्रेस पार्टी के दो शीर्ष नेताओं ने मंगलवार को देश में खस्ताहाल अर्थव्यवस्था और विनिवेश की योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर भारतीय रेलवे के कथित निजीकरण पर कटाक्ष किया।


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "भारतीय रेल देश की लाइफ-लाइन है। अब भाजपा सरकार ने भारतीय रेल को भी सबसे बुरी हालत में लाकर खड़ा कर दिया है। कुछ दिनों बाद बाकी सरकारी उपक्रमों की तरह भाजपा सरकार रेलवे को भी बेंचना शुरू कर देगी। क्योंकि भाजपा सरकार बनाने में नहीं, बल्कि बेंचने में माहिर है।"

दूसरी ओर, पार्टी के मीडिया प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बजट आवंटन में कटौती के लिए केंद्र पर निशाना साधा।

एक नई रिपोर्ट का हवाला देते हुए, सुरजेवाला ने दावा किया, "भाजपा सरकार ने 'बजट कटौती' कर के भारत के किसानों, युवा और खेल और अल्पसंख्यकों के साथ धोखा किया है, और उसका धोखा उजागर हो गया है। कृषि आवंटन 72 प्रतिशत तक घटा, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण 61 प्रतिशत, अल्पसंख्यक मामले में 76 प्रतिशत और युवा एवं खेल में 86 प्रतिशत तक कमी हुई।"



एक दिन पहले ही, प्रियंका गांधी ने टेलीकॉम कंपनियों द्वारा घोषित फोन कॉल और इंटरनेट पर बढ़ती दरों का मुद्दा उठाया था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment