संजय राउत ने ली चुटकी, फडणवीस को विरोधी दल का नेता बनने की दी बधाई

Last Updated 29 Nov 2019 06:02:31 AM IST

महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद अब पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय राउत भाजपा नेताओं की चुटकी ले रहे हैं।


शिवसेना नेता संजय राउत, राज्यसभा सदस्य

उन्होंने फडणवीस को विरोधी दल का नेता बनने की बधाई दी।

संजय राउत ने गुरुवार की देर शाम एक ट्वीट कर देवेंद्र फडणवीस के चुनाव के दौरान दिए उस बयान को लेकर निशाना साधा, जिसमें वह कहते थे कि राज्य में विपक्ष पूरी तरह गायब है।



संजय राउत ने ट्वीट कर कहा, "महाराष्ट्र में विरोधी पक्ष ही नहीं रहेगा, यह दावा करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को विरोधी दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई..!"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment