चिदंबरम ने दूसरे देशों में खरीदीं 12 संपत्तियां : ईडी

Last Updated 29 Nov 2019 05:01:40 AM IST

सुप्रीम कोर्ट में बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दावा किया कि उसने जांच के दौरान पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के 12 बैंक खातों की पहचान की है जिनमें आईएनएक्स मामले से मिली रकम जमा की गई।


पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (file photo)

एजेंसी के पास ऐसी 12 संपत्तियों का भी ब्योरा है जिन्हें कई दूसरे देशों में खरीदा गया है।

न्यायमूर्ति आर भानुमति, न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना और न्यायमूर्ति ऋषिकेश राय की पीठ के समक्ष ईडी की ओर से सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता ने दावा किया कि पूर्व वित्त मंत्री हिरासत में होने के बावजूद महत्वपूर्ण गवाहों पर अपना प्रभाव रखते हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को निर्देश दिया कि वह आईएनएक्स मीडिया मनी लांड्रिंग मामले से जुड़े दस्तावेज सीलबंद लिफाफे में पेश करे। कोर्ट ने इसके साथ ही चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी कर ली।  पीठ ने इस अपील पर सुनवाई पूरी करते हुये कहा कि इस पर फैसला बाद में सुनाया जाएगा। शीर्ष अदालत इस समय चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के 15 नवंबर के फैसले के खिलाफ दायर अपील पर सुनवाई कर रही है।

सिब्बल ने किया चिदंबरम का बचाव : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता 74 वर्षीय पी चिदंबरम की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने शीर्ष अदालत में दलील दी है कि उन्हें अनुचित तरीके से पिछले 99 दिन से सिर्फ इसलिए जेल में रखा गया है क्योंकि वह आईएनएक्स मीडिया धन शोधन मामले में मुख्य आरोपी कार्ति चिदंबरम के पिता हैं और इस मामले से उन्हें जोड़ने के लिये उनके खिलाफ एक भी साक्ष्य नहीं है।

चिदंबरम को पहली बार आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था। इस मामले में उन्हें शीर्ष अदालत ने 22 अक्टूबर को जमानत दे दी थी। इसी दौरान 16 अक्टूबर को ईडी ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले से मिली रकम से संबंधित धन शोधन के मामले में चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया। पूर्व वित्त मंत्री इस समय 11 दिसंबर तक के लिये न्यायिक हिरासत में हैं।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment