महाराष्ट्र में लोकतंत्र खत्म करने की कोशिश हुई : सोनिया

Last Updated 28 Nov 2019 11:21:24 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र के हालिया राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर बृहस्पतिवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि राज्य में लोकतंत्र को खत्म करने का ‘बेशर्मी‘ से प्रयास किया गया और राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर काम किया।


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी(फाइल फोटो)

संसद भवन परिसर में पार्टी संसदीय दल की बैठक में सोनिया ने यह भी कहा कि राज्य में शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन को विफल करने का हर प्रयास किया गया, लेकिन उच्चतम न्यायालय में अपील की गई और ‘‘मोदी-शाह सरकार‘‘ पूरी तरह बेनकाब हो गयी। 

उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रयासों को विफल करने के लिए तीनों पार्टियां एकजुट हैं। 

गौरतलब है कि बृहस्पतिवार शाम शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के कुछ नेता भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।  राज्य में तीनों पार्टियां मिलकर नयी सरकार बना रही हैं।

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment