सबसे कम समय मुख्यमंत्री रहने का रिकार्ड अभी भी जगदंबिका पाल के नाम

Last Updated 27 Nov 2019 03:42:08 PM IST

महाराष्ट्र में पिछले बीस दिन से चल रहे राजनीतिक उठापटक के बाद भारतीय जनता पार्टी के देवेन्द्र फडनवीस को भले ही तीन दिन में इस्तीफा देना पड़ा हो लेकिन सब से कम समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकार्ड अभी भी उत्तर प्रदेश के जगदंबिका पाल का है।


उत्तर प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल रोमेश भंडारी ने कल्याण सिंह की सरकार को बर्खास्त कर दिया था और लोकतांत्रिक कांग्रेस के जगदंबिका पाल को 21 फरवरी 1998 में शपथ दिला दी थी लेकिन वो 44 घंटे ही मुख्यमंत्री रह पाये। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने जगदंबिका पाल के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की पूरी प्रक्रिया को ही खारिज कर दिया।

उसवक्त उत्तर प्रदेश विधानसभा हिंसा का भी गवाह बनी जब विधायकों ने एक दूसरे पर सदन में ही बेंच पर लगे माईक को उखाड़ कर एक दूसरे पर हमला कर दिया। इसमें कई विधायकों को चोट आई और अपनी दीर्घा में बैठे कुछ पत्रकार भी जख्मी हुये।

विधानसभा में 24 फरवरी को शक्ति परीक्षण हुआ जिसमें विधानसभा अध्यक्ष केशरी नाथािपाठी ने अपनी एक ओर जगदंबिका पाल को और दूसरी ओर कल्याण सिंह को बिठाया।

विधायकों का समर्थन कल्याण सिंह के साथ था लिहाजा वो विजयी हुये। जगदंबिका पाल को हटाने के उच्च न्यायालय के आदेश के बाद हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। जगदंबिका पाल ने लखनऊ के पंचम तल पर मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटने से इंकार कर दिया तो पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी। पंचम तल की बिजली काट दी गई। अंधेरा हो जाने पर ही जगदंबिका पाल कुर्सी से हटे। दिलचस्प है कि पाल अब भारतीय जनता पार्टी में हैं और 2014 तथा 2019 के लोकसभा चुनाव में डुमरियागंज से लोकसभा के सांसद चुने गये हैं।

कर्नाटक के बी एस येदुरप्पा ने साल 2018 में हुये विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली। राज्यपाल ने उन्हें सबसे बड़े दल के नेता के रूप में मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई थी लेकिन उन्होंने सदन में बहुमत साबित करने के पहले ही त्यागपत्र दे दिया क्योंकि बहुमत उनके पास नहीं था। कांग्रेस ने भाजपा को सरकार बनाने से रोकने के लिये जनता दल एस के कुमार स्वामी को अपना समर्थन दे दिया था। हालांकि कांग्रेस के विधायकों की संख्या जनता दल के विधायकों से दो गुनी ज्यादा थी लेकिन कुमार स्वामी मुख्यमंत्री बन गये। येदुरप्पा का कार्यकाल 17 से 19 मई 2018 तक मात्र 55 घंटे का ही रहा।     

इसीतरह बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतिश कुमार साल 2000 में तीन दिन के लिये मुख्यमंत्री बने लेकिन बहुमत के अभाव में उनकी कुर्सी जाती रही। इंडियन नेशनल लोकदल के ओम प्रकाश चौटाला 1990 में 5 दिन और 1991 में चार दिन ही मुख्यमंत्री पद पर रह सके।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी विधायक दल के नेता अजीत पवार के समर्थन से देवेन्द्र पुउणवीस ने पिछले 23 नवम्बर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। अजीत पवार उपमुख्यमंत्री बने लेकिन तेजी से बदले राजनीतिक घटनाक्रम में 26 नवम्बर की सुबह अजीत पवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अजीत पवार के हटने के बाद देवेन्द्र फडवणीस के पास भी इस्तीफा देने के अलावा कोई चारा नहीं रह गया था लिहाजा शाम होते होते उन्होंने भी मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया।

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment