इसरो 25 नवंबर को कार्टोसैट-3 और अमेरिका के 13 वाणिज्यिक नैनो उपग्रह का करेगा प्रक्षेपण

Last Updated 19 Nov 2019 03:12:08 PM IST

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 25 नवंबर को पृथ्वी की तस्वीरें लेने वाले उपग्रह कार्टोसेट-3 और अमेरिका के 13 वाणिज्यिक नैनो उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा।


इसरो ने बताया कि उपग्रहों का प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी-सी47 के जरिए किया जाएगा। प्रक्षेपण 25 नवंबर 2019 को भारतीय समयानुसार नौ बजकर 28 मिनट पर किया जाएगा।      

काटरेसेट-3 तीसरी पीढी का बेहद आधुनिक और कुशल उपग्रह है जिसकी अच्छी तस्वीर लेने की क्षमता है।      

पीएसएलवी-सी47 के साथ अमेरिका के 13 वाणिज्यिक नैनो उपग्रह भी प्रक्षेपित किए जाएंगे। अमेरिका के नैनो उपग्रहों को अंतरिक्ष विभाग के न्यूस्पेस इंडिया के साथ हुए व्यावसायिक समझौते के तहत अंतरिक्ष में भेजा जा रहा है।

भाषा
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment