नौसेना का विमान क्रैश होने के बारे में रिपोर्ट मांगी: गोवा के मुख्यमंत्री

Last Updated 19 Nov 2019 11:35:51 AM IST

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि सरकार ने शनिवार को प्रशिक्षण विमान मिग-29के के हादसे के बारे में जिला प्रशासन और नौसेना से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।


गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (फाइल फोटो)

सावंत ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि शुरुआती रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि हादसे की वजह हवाईअड्डे के आसपास पक्षियों की मौजूदगी थी, जिसके बाद हादसे के बारे में रिपोर्ट मांगी गई है।     

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जिला प्रशासन और नौसेना के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।’’     

भारतीय नौसेना का एक मिग प्रशिक्षण विमान शनिवार की दोपहर में गोवा के एक गांव के बाहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। मिग-29 प्रशिक्षण विमान के इंजन में आग लग गई थी और दोनों पायलट कैप्टन एम शिवखंड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव सुरक्षित बाहर निकल गए थे।     

शुरुआती रिपोर्ट में पता चला था कि हादसा विमान से पक्षी के टकराने के कारण हुआ।     

नौसेना और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने हवाईअड्डे के इर्दगिर्द कचरे को लेकर कई बार चिंता जताई है। यह हवाईअड्डा यहां आईएनएस हंसा नौसैन्य अड्डे का हिस्सा है।    

कचरे के कारण पक्षी इस इलाके की ओर आकर्षित होते हैं।

भाषा
पणजी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment