कांग्रेस ने अयोग्य विधायकों को टिकट देने को लेकर भाजपा पर निशाना साधा

Last Updated 15 Nov 2019 12:21:03 PM IST

कांग्रेस ने अयोग्य घोषित किये गए विधायकों को कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव में टिकट देने को लेकर भाजपा पर गुरूवार को निशाना साधा है।


कांग्रेस ने कहा कि इससे पार्टी की ‘‘सत्ता की भूख तथा सिद्धांतहीन एवं अवसरवादी’ चेहरा उजागर हो गया है।      

कांग्रेस महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा, ‘भाजपा ने अयोग्य ठहराये गए सभी विधायकों को टिकट देकर वही किया जिसका हम अनुमान लगा रहे थे। कर्नाटक की जनता मतदान के जरिये भाजपा के इस रवैये का करारा जवाब देगी।’  उन्होंने कहा कि कांग्रेस और जद(एस) के अयोग्य ठहराये गए विधायकों को टिकट देने के भाजपा के फैसले से साबित होता है कि उसने कर्नाटक में ‘‘भारी धनराशि और पदों’’ का वादा करके दलबदलुओं की ‘‘खरीद-फरोख्त’’ की।      

वेणुगोपाल ने कहा कि भाजपा राजनीतिक नैतिकता और सही-गलत के बारे में बोलने के सभी नैतिक अधिकार खो चुकी है।      

कांग्रेस-जदएस के अयोग्य ठहराये गए 17 में से 16 विधायक गुरूवार को बेंगलुरू में भाजपा में शामिल हो गए। इनमें से 13 अयोग्य ठहराये गए विधायकों को पांच दिसम्बर को होने वाले उपचुनाव में  उतारा गया है। 
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment