मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने ब्राजील रवाना

Last Updated 12 Nov 2019 08:57:43 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील रवाना हो गए। उन्होंने कहा कि वह व्यापक सहयोग के विभिन्न मुद्दे पर चारों देशों के नेताओं के साथ चर्चा करने को लेकर आशान्वित हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर.एम. बोल्सनारो के साथ भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के तरीकों पर उनसे चर्चा करेंगे।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, "मैं इस वर्ष 13 और 14 नवंबर को ब्राजील में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लूंगा। सम्मेलन का थीम 'नवाचार भविष्य के लिए आर्थिक वृद्धि' है। मैं ब्रिक्स नेताओं के साथ विविध विषयों पर व्यापक सहयोग के संबंध में चर्चा को लेकर आशान्वित हूं।"

उन्होंने कहा कि ब्रिक्स सम्मेलन से इतर, वह ब्रिक्स व्यापार फॉरम को संबोधित करेंगे और इसके साथ ब्रिक्स व्यापार परिषद और न्यू डवलपमेंट बैंक के अधिकारियों से संवाद करेंगे।



ब्रिक्स विश्व की पांच उभरती अर्थव्यवस्था के संघ का एक शीर्षक है। इसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment