फडणवीस का इस्तीफा, बोले- चुनाव से पहले ढाई-ढाई साल CM पर नहीं हुई थी बात

Last Updated 08 Nov 2019 04:49:21 PM IST

महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उठा-पटक के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज इस्तीफा दे दिया।


फडणवीस आज भाजपा नेताओं के साथ दक्षिण मुंबई स्थित राजभवन पहुंचे और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा है और मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।"

उन्होंन कहा कि मुझे महाराष्ट्र की सेवा करने का मौका मिला। मैंने ईमानदारी से अपनी सरकार चलाई। हमने सभी चुनौतियों का सामना किया। पिछले 5 साल में इन्फ्रास्ट्रक्चर, रेलवे, एयरपोर्ट, मेट्रो आदि पर काफी काम किया।

फडणवीस ने कहा कि मैं महाराष्ट्र, मोदी, शाह, नड्डा और हमारे सभी नेताओं का शुक्रगुजार हूं।

शिवसेना का नाम लिए बिना फडणवीस ने कहा कि सभी सहयोगी पार्टियों को धन्यवाद।

शिवसेना के साथ मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खींचतान को लेकर उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने सरकार बनाने की बात कही थी। ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई वायदा नहीं हुआ था।

महाराष्ट्र में 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के एक पखवाड़े बाद भी सरकार गठन पर कोई सहमति नहीं बनी है।     

भाजपा और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री के पद को लेकर रस्साकशी के कारण उनके पास संयुक्त रूप से 161 विधायकों के साथ बहुमत से अधिक का आंकड़ा होने के बावजूद सरकार गठन पर गतिरोध बना हुआ है।

महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय सदन में बहुमत का आंकड़ा 145 है।      

विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 105 सीट, शिवसेना ने 56, राकांपा ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीट जीती है। 
 

समयलाइव डेस्क/भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment