पूरण कुमार की मौत सभी दलितों के सम्मान का मामला, पीएम-सीएम कार्रवाई करें : राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा के पुलिस अधिकारी वाई. पूरण कुमार की मौत सभी दलितों के सम्मान का मामला है।
![]() |
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मामले में तत्काल कार्रवाई करने और घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
पिछले हफ्ते चंडीगढ स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के परिवार से मिलने के बाद, गांधी ने कहा कि कुमार का मनोबल तोड़ने और उनके करियर को नुकसान पहुंचाने के लिए उनके साथ सुनियोजित भेदभाव किया जाता रहा। आईपीएस के अधिकारी कुमार के शरीर पर गोली लगने के जख्म पाये गए हैं।
कांग्रेस नेता की यह टिप्पणी राज्य सरकार द्वारा सोमवार देर रात डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजे जाने के कुछ घंटों बाद आई है।
इससे पहले, राज्य सरकार ने रोहतक के पूर्व एसपी नरेंद्र बिजारणिया का तबादला कर दिया था।
कुमार (52) ने कथित तौर पर आठ पन्नों का ‘सुसाइड नोट’ छोड़ा था, जिसमें हरियाणा के डीजीपी कपूर और रोहतक के पूर्व पुलिस अधीक्षक बिजारणिया सहित आठ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों पर ‘जाति-आधारित भेदभाव, लक्षित मानसिक उत्पीड़न, सार्वजनिक रूप से अपमानित और अत्याचार करने’ का आरोप लगाया गया है।
| Tweet![]() |