गडकरी बोले-महाराष्ट्र में जल्द बनेगी सरकार, देवेंद्र फडणवीस होंगे मुख्यमंत्री

Last Updated 07 Nov 2019 01:30:43 PM IST

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरूवार को कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गठन पर दुविधा को दूर करने के लिए जल्द फैसला होगा। भाजपा, शिवसेना को सरकार गठन के लिए जनादेश मिला है और फड़णवीस नई सरकार का नेतृत्व करेंगे।




केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत का नाम महाराष्ट्र में सरकार गठन संबंधी कदमों से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।     

भाजपा नेता ने यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान शीर्ष पद संभालने के लिए राज्य में अपनी वापसी की खबरों को भी खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘देवेंद्र फड़णवीस नई सरकार का नेतृत्व करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गठन पर गतिरोध को दूर करने के लिए जल्द फैसला किया जाएगा।     

 

गडकरी ने कहा, ‘‘जो चल रहा है (सरकार गठन को लेकर) उससे आरएसएस सरसंघचालक को जोड़ना सही नहीं होगा।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा और शिवसेना को राज्य में नई सरकार के गठन के लिए जनादेश मिला है।

मातोश्री में शिवसेना विधायकों की बैठक

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर गतिरोध के बीच बृहस्पतिवार को यहां अपनी पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की अध्यक्षता की।      

उपनगर बांद्रा स्थित ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ में चल रही बैठक में शिवसेना के सभी विधायक मौजूद हैं।      

इस बैठक में ठाकरे की ओर से राज्य में मौजूदा राजनीतिक हालत और राज्य के विभिन्न हिस्सों में बेमौसम बारिश के बाद फसलों को हुए नुकसान के कारण किसानों की चिंताओं पर चर्चा करने की संभावना है।      

‘मातोश्री’ के बाहर पुलिस ने मजबूत सुरक्षा व्यवस्था की है और विधायकों के स्टाफ से बाहर रहने को कहा गया है। विधायकों को बैठक में उनके मोबाइल फोन साथ ले जाने की अनुमति भी नहीं दी गई।      

शिवसेना के कुछ वरिष्ठ विधायकों ने इन अफवाहों को लेकर अनभिज्ञता जताई कि ठाकरे के नेतृत्व वाले दल के विधायकों के दल बदलने की आशंका के मद्देनजर उन्हें दक्षिण मुंबई के एक होटल में रखा जा सकता है।      

इस बीच, शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत और पार्टी ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में गुरूवार को छपे संपादकीय में दावा किया कि विधायकों को धन का लालच देने के प्रयास किए जा रहे हैं।
 

भाषा
नागपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment