दिल्ली पहुंचीं जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल

Last Updated 01 Nov 2019 06:35:10 AM IST

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल भारत की दो दिवसीय यात्रा पर बृहस्पतिवार को नई दिल्ली पहुंच गई।


दिल्ली : हवाई अड्डे पर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के स्वागत के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह पहुंचे।

इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बात करेंगी। इस बीच दोनों देशों के बीच करीब 20 समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।

हवाई अड्डे पर मर्केल के स्वागत के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह पहुंचे।

वह अपने दौरे पर कारोबार जगत के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के अलावा भारतीय नेतृत्व से मिलेंगी।  शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति भवन में उनका रस्मी स्वागत किया जाएगा और बाद में वह राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगी।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment