मराठवाड़ा में पिछले पांच दिनों से बारिश, भरे जलाशय

Last Updated 23 Oct 2019 03:34:17 PM IST

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा इलाके जालना, औरंगाबाद और बीड़ जिले में पिछले पांच दिनों से बारिश हो रही है।




(फाइल फोटो)

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन तक मराठवाड़ा क्षेत्र में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।

मानसून के वापस आने से सूखा प्रभावित मराठवाड़ा में कई बांध वापस पूरी तरह भर गये हैं, विशेषकर लातूर, उस्मानाबाद और बीड़ जिले के खाली जलाशय भर गये हैं जबकि बारिश के मौसम में इस क्षेत्र में अच्छी बारिश नहीं हुयी थी।

पिछले 24 घंटे के दौरान मराठवाड़ा क्षेत्र में औसत लगभग 14 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी। जालना जिले में सबसे अधिक 48.75 मिलीमीटर, भोकर्दन तालुका में 79 मिलीमीटर और 10 मंडल में 65 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गयी।

औरंगाबाद में 35.74 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गयी। औरंगाबाद जिला में बाजरा की फसल को नुकसान पहुंचा है। सूखा प्रभावित बीड़ जिले में 15.36 मिलीमीटर, परभणी में 5.43 मिलीमीटर लातून में 4.16 मिलीमीटर, हिंगोलीम में 1.73 मिलीमीटर, उस्मानाबाद में 0.85 मिलीमीटर नांदेड़ में 0.22 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी।

वार्ता
औरंगाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment