सरकार ने जारी की एडवाइजरी, तुर्की की यात्रा करने वाले भारतीय ‘अत्यंत सतर्कता’ बरतें

Last Updated 23 Oct 2019 01:29:49 PM IST

तुर्की की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों को ‘अत्यंत सतर्कता’ बरतने का परामर्श दिया गया है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

तुर्की स्थित भारतीय दूतावास के मुताबिक तुर्की में भारतीय नागरिकों को लेकर अब तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। इसके बावजूद तुर्की की यात्रा करने वाले भारतीयों को अत्यंत सतर्कता बरतने की सलाह दी गयी है।

दूतावास ने कहा कि तुर्की की यात्रा पर आने वाले जिन भारतीयों को सहायता की आवश्यकता है, उन्हें अंकारा स्थित दूतावास से 903124408529 और 903124382195 नंबर पर संपर्क करने को कहा गया है।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment