सावरकर को ‘भारत रत्न’ देने की मांग पर भड़की कांग्रेस

Last Updated 15 Oct 2019 05:37:08 PM IST

कांग्रेस ने कहा है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की साजिश में वीर सावरकर पर शामिल होने के आरोप लगे थे और ऐसे शख्स को गांधी जी की 150वीं जयंती पर ‘भारत रत्न’ देने की मांग करना अनुचित है।


कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग करना बहुत सुनियोजित और सोचा समझा कदम है जिसके तहत एक तरफ महात्मा गांधी की प्रशंसा की जा रही है और दूसरी तरफ वीर सावरकार को भारत रत्न देने की मांग हो रही है।

यह पूछने पर कि क्या सावरकर को भारत रत्न मिलना चाहिए, उन्होंने कहा कि जिस मुल्क में गांधी जी की हत्या को आत्महत्या बताया जा रहा है, उस मुल्क में कुछ भी हो सकता है। सावरकर पर महात्मा गांधी की हत्या को लेकर फौजदारी का मुकदमा चला था, हालांकि बाद में वह बरी हो गये थे।

उन्होंने कहा कि गांधी की हत्या को लेकर बाद में कपूर आयोग गठित किया गया। उन्होंने इस संबंध में हाल में प्रकाशित एक लेख का हवाला देते हुए कहा कि इस लेख में कहा गया है कि आयोग इस निष्कर्ष पर पहुंचा था कि गांधी की हत्या की साजिश में सावरकर और उनका समूह शामिल रहा है।

श्री तिवारी ने कहा कि अगर कपूर आयोग की बात इस संबंध में सही है तो फिर सरकार को विचार करना चाहिए कि क्या यह सम्मान उन्हें दिया जाना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि गांधी की 150वीं जयंती पर कोई ऐसा विचार करती है तो फिर इस मुल्क को भगवान ही बचाए। क्या गांधी की 150वीं जयंती पर सावरकर को भारत रत्न देना चाहिए।



गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र इकाई ने अपने चुनावी घोषणा पा में विनायक दामोदर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग की है। उसकी सहयोगी शिव सेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पिछले माह ही सावरकर को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की थी।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment