कांग्रेस नेता शिवकुमार की हिरासत 25 अक्टूबर तक बढ़ी

Last Updated 15 Oct 2019 04:33:09 PM IST

दिल्ली की एक कोर्ट ने मंगलवार को कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार की हिरासत 25 अक्टूबर तक बढ़ा दी।


कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार (फाइल फोटो)

शिवकुमार को धन शोधन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। कर्नाटक के पूर्व मंत्री शिवकुमार की न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर उन्हें यहां राउज एवेन्यू कोर्ट में विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा तीन सितंबर को गिरफ्तार किए जाने के बाद से शिवकुमार जेल में हैं।



उनके नई दिल्ली स्थित अपार्टमेंट में दो अगस्त को आयकर विभाग द्वारा छापेमारी कर 8.83 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी बरामद की थी।

इसके बाद विभाग ने कांग्रेस नेता और उनके चार सहयोगियों के खिलाफ आयकर अधिनियम, 1961 तथा भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment