पाक के टुकड़े होने से कोई नहीं रोक सकता

Last Updated 14 Oct 2019 05:06:58 AM IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चेताते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है, तो उसके टुकड़े होने से कोई नहीं रोक सकता।


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (file photo)

क्योंकि पाकिस्तान की नीति आतंकवाद को पालने पोसने की है। उसकी यही नीति उसी के लिए उल्टी पड़ने वाली है। उन्होंने यह भी दावा किया कि आज भारत इतनी मजबूत स्थिति में है कि कोई भारत की तरफ बुरी नजर से देखने की हिम्मत नहीं कर सकता।

रक्षामंत्री ने यहां रविवार को भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद से लड़ने में विफल है, क्योंकि वह ईमानदारी से इसके लिए कदम नहीं उठाता है। राजनाथ ने कहा, ‘अगर वह आतंकवाद से ईमानदारी से लड़ने के लिए आगे बढ़ता है और इसमें भारत से कोई मदद चाहता है तो भारत इसके लिए तैयार है।’

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा आतंकवाद को दिए जा रहे समर्थन को लेकर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के मुद्दे को लेकर अन्तरराष्ट्रीय मंचों पर जो नौटंकी करके समर्थन हासिल करना चाहता था उसमें उसे सफलता हासिल नहीं हो पाई, क्योंकि पाकिस्तान एक तरफ तो भारत के खिलाफ आतंकवाद को सहयोग कर रहा है और दूसरी तरह आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई लड़ने पर असमर्थता दिखा रहा है।

उन्होंने एक फिर से पुलगामा में सीआरपीएफ के काफिल में पिछले दिनों किए गए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने इस आंतकी हमले की जवाब उसी समय दुश्मन की जमीन पर जाकर दे दिया था।  यदि उस समय राफेल हमारे पास होता तो हम अपनी जमीन से दुश्मन की जमीन उसे जवाब देते। उन्होंने प्रदेश में मनोहर लाल खट्टर की सरकार बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बेशक प्रदेश की जनता हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों को लेकर विवाद खड़ा कर सकती है लेकिन उनकी नीयत पर यहां की जनता को पूर्ण विश्वास है।

विकास सुखीजा
असंध (करनाल)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment