भारत ने दी चीनी नागरिकों को ई-वीजा में छूट

Last Updated 13 Oct 2019 06:39:00 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शनिवार को अनौपचारिक वार्ता की और दोनों देशों के बीच आपसी रिश्तों को मजबूती देने के लिए ऐसी और अनौपचारिक वार्ता आयोजित करने पर सहमति जताई।


भारत ने दी चीनी नागरिकों को ई-वीजा में छूट

भारत ने चीनी नागरिकों के बहुप्रवेश पर पांच साल के लिए पर्यटक ई-वीजा देने की घोषणा की। यह घोषणा बीजिंग स्थित भारतीय मिशन ने की।

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों देशों के लोगों के बीच संबंध मजबूत करने के उद्देश्य से चीनी नागरिकों के लिए ई-वीजा में छूट दी जाएगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा चीनी पर्यटक भारत का दौरा कर सकें।’’

उन्होंने कहा,‘‘ इस वर्ष अक्टूबर से चीनी नागरिक बहुप्रवेश आगमन पर पर्यटक ई-वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसकी वैधता पांच वर्षो की होगी। पांच वर्ष के लिए पर्यटक ई-वीजा के लिए 80 डॉलर शुल्क का भुगतान करना होगा।’’

वार्ता
महाबलीपुरम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment