नेशनल कांफ्रेंस के नेताओं को नजरबंद अब्दुल्ला से मुलाकात की इजाजत
नेशनल कांफ्रेंस के नेताओं की एक टीम को श्रीनगर में रविवार को फारूक और उमर अब्दुल्ला से मुलाकात करने की इजाजत दी गई है। यह इजाजत जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन ने दी है। इसके लिए कई दिन पहले इजाजत मांगी गई थी।
![]() फारूक और उमर अब्दुल्ला से मुलाकात करने की इजाजत |
प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा मुलाकात के लिए रविवार तड़के जम्मू के लिए रवाना हो गए हैं। इस प्रतिनिधिमंडल में एनसी के पूर्व विधायक भी शामिल हैं। राणा ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात के लिए इजाजत मांगी थी। प्रतिनिधिमंडल में 15 सदस्य हैं।
हालांकि, प्रतिनिधिमंडल ने आधिकारिक रूप से कहा है कि चर्चा का मुद्दा जम्मू एवं कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद मौजूदा स्थिति को लेकर होगा, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आगामी ब्लॉक विकास परिषद (बीडीसी) चुनाव भी चर्चा के केंद्र में रहेगा।
दोनों नेता राज्य से पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से नजरबंद हैं। फारूक अब्दुल्ला को जन सुरक्षा अधिनियम (पीसीए) के तहत नजरबंद किया गया है।
फारूक अब्दुल्ला पार्टी अध्यक्ष हैं जबकि उनके बेटे उमर अब्दुल्ला पार्टी के उपाध्यक्ष हैं।
| Tweet![]() |