ग्वालियर में मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित

Last Updated 25 Sep 2019 11:43:45 AM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर वायुसेना हवाईअड्डे से उड़ान भरने के बाद आज एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, हालांकि इसमें सवार दोनों पायलट विमान के जमीन पर गिरने से पहले ही पैराशूट की मदद से कूद गए।


सूत्रों ने प्रारंभिक सूचना के हवाले से बताया कि मिग 21 विमान ने यहां वायुसेना के हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी। विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर भिंड जिले के गोहद क्षेत्र में एक गांव के पास गिर गया। इसके पहले ही विमान में सवार दोनों पायलट पैराशूट की मदद से कूद गए। वे दोनों सुरक्षित बताए गए हैं। सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

सूत्रों ने प्रारंभिक सूचना के हवाले से कहा कि मिग 21 विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ग्वालियर से लगे चंबल संभाग के अधीन भिंड जिले के गोहद क्षेत्र में आलूरी गांव के पास गिरा। सूचना मिलने पर सेना का हेलीकॉप्टर और जवान भी मौके पर पहुंचे।

विमान का मलबा आलूरी गांव के समीप चौधरीपुरा क्षेत्र में फैले होने की जानकारी सामने आयी है। इस क्षेत्र में सेना और पुलिस के जवान भी पहुंच गए और उसे अपने कब्जे में ले लिया है।

विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी तत्काल नहीं मिल सकी। लेकिन बताया गया है कि विमान नियमित उड़ान पर था और उसमें दो पायलट सवार थे। ग्वालियर स्थित वायुसेना

हवाईअड्डे के अधिकारी भी लड़ाकू विमान का संपर्क टूटने के बाद तत्काल हरकत में आ गए।

 

वार्ता
ग्वालियर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment