अहमद पटेल और आजाद ने तिहाड़ में पी चिदंबरम से की मुलाकात

Last Updated 18 Sep 2019 01:13:50 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं अहमद पटेल और गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को सुबह तिहाड़ जेल पहुंचकर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात की।


पी चिदंबरम (फाइल फोटो)

आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार चिदंबरम इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद हैं।      

सूत्रों का कहना है कि पटेल और आजाद के साथ चिदंबरम के पुत्र और कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम भी मौजूद थे।      

माना जा रहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने चिदंबरम के साथ कश्मीर, आगामी विधानसभा चुनावों और अर्थव्यवस्था की स्थिति सहित मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की है। चिदंरबम की इन नेताओं के साथ मुलाकात करीब आधे घंटे चली।      

गौरतलब है कि आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पांच सितंबर को चिदंबरम को, सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में 19 सितंबर तक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।      

फिलहाल वह तिहाड़ जेल में हैं। उनकी जमानत याचिका दिल्ली उच्च न्यायालय में लंबित है जिस पर 23 सितंबर को सुनवाई होगी।      

चिदंबरम ने गत सोमवार को जेल में ही अपना 74वां जन्मदिन मनाया।     
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment