प्रियंका का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- निवेशकों का भरोसा डगमगा चुका है

Last Updated 18 Sep 2019 10:20:27 AM IST

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अर्थव्यवस्था में सुस्ती को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर बुधवार को निशाना साधा और दावा किया कि इस सरकार में निवेशकों का भरोसा डगमगा चुका है।


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो)

उन्होंने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘चकाचौंध दिखाकर रोज 5 ट्रिलियन-5 ट्रिलियन बोलते रहने या मीडिया की हेडलाइन मैनेज करने से आर्थिक सुधार नहीं होता। विदेशों में प्रायोजित इवेंट करने से निवेशक नहीं आते।’’     

प्रियंका ने आरोप लगाया, ‘‘निवेशकों का भरोसा डगमगा चुका है। आर्थिक निवेश की जमीन दरक गई है।’’     

प्रियंका ने जो खबर शेयर की है उसके मुताबिक अंतरराष्ट्रीय निवेशकों का मोदी सरकार में विश्वास लगातार कम हो रहा है जिसका नतीजा है कि पिछले तीन महीनों में ही बाहर के निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से 4.5 अरब डॉलर निकाल लिए हैं।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment