गृहमंत्री अमित शाह लिपोमा की सर्जरी के बाद बिल्कुल ठीक : भाजपा

Last Updated 04 Sep 2019 01:19:11 PM IST

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का बुधवार को अहमदाबाद के एक अस्पताल में लिपोमा का ऑपरेशन हुआ जिसके बाद वह बिलकुल स्वस्थ हैं।




केंद्रीय गृह मंत्री व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)

केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की गर्दन के पिछले हिस्से में हुए लिपोमा (गांठ) को बुधवार को अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में मामूली ऑपरेशन से निकाल दिया गया।     

भाजपा के केंद्रीय मीडिया विभाग ने एक बयान में बताया कि शाह को ‘मामूली ऑपरेशन’ के कुछ देर बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।     

इससे पहले, भाजपा के स्थानीय नेताओं ने दावा किया था कि शाह स्वास्थ्य संबंधी कुछ जांच के लिए अस्पताल गए हैं, लेकिन बाद में पार्टी ने बताया कि उनका ‘मामूली ऑपरेशन’ हुआ है।     

पार्टी ने बयान में बताया, ‘‘शाह सुबह करीब नौ बजे केडी अस्पताल में भर्ती हुए। उनकी गर्दन के पिछले हिस्से में लिपोमा हो गया था जिसे सुन्न करके ऑपरेशन के जरिए सफलतापूर्वक निकाल दिया गया। इस मामूली ऑपरेशन के बाद, उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।’’     

सूत्रों ने बताया कि दोपहर करीब साढे 12 बजे अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद, भाजपा प्रमुख एसजी राजमार्ग पर स्थित अपने आवास चले गए।     

शाह मंगलवार को अहमदाबाद आए थे। वह बृहस्पतिवार को दिल्ली रवाना हो सकते हैं।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment