यूपी में बिजली दर बढ़ने पर प्रियंका बोलीं- जनता की जेब काट रही है सरकार

Last Updated 04 Sep 2019 12:11:26 PM IST

उत्तर प्रदेश में बिजली की दर में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है।




कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो)

प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर सरकारी खजाना खाली करने के बाद अब जनता की जेब काटने का आरोप लगाया।

प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पहले महँगे पेट्रोल-डीजल का बोझ और अब महँगी बिजली की मार । उप्र की भाजपा सरकार आम जनता की जेब काटने में लगी है। क्यों ?’’     

कांग्रेस महासचिव ने सवाल किया, ‘खजाने को खाली करके भाजपा सरकार अब वसूली, जनता पर महँगाई का चाबुक चलाकर कर रही है। कैसी सरकार है ये?’      



गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में बिजली मंहगी हो सकती है। विद्युत नियामक आयोग ने खर्च में बढोतरी और राजस्व में कमी को पूरा करने के मकसद से मंगलवार को बिजली की दरें 11.69 प्रतिशत तक बढाने का प्रस्ताव किया।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment