चिदंबरम ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों को हिरासत में रखे जाने पर उठाए सवाल

Last Updated 15 Aug 2019 11:16:24 AM IST

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों को लगातार हिरासत में रखे जाने पर सवाल उठाए हैं।


वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम (फाइल फोटो)

चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘छह अगस्त से हिरासत में रखे तीन मुख्यमंत्रियों को आजादी क्यों नहीं दी जा रही है। दो पूर्व मुख्यमंत्री एकान्त कारावास और एक पूर्व मुख्यमंत्री नजरबंद क्यों हैं?’’

उन्होंने कहा, ‘‘अलगाववाद और आतंकवाद के खिलाफ संघर्षरत रहे राजनीतिक दल के नेताओं को क्यों हिरासत में रखा जा रहा है।’’

उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के समय से विभिन्न राजनीतिक दलों के नेतआों को नजरबंद अथवा हिरासत में रखा गया है।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment