चिदंबरम ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों को हिरासत में रखे जाने पर उठाए सवाल
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों को लगातार हिरासत में रखे जाने पर सवाल उठाए हैं।
![]() वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम (फाइल फोटो) |
चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘छह अगस्त से हिरासत में रखे तीन मुख्यमंत्रियों को आजादी क्यों नहीं दी जा रही है। दो पूर्व मुख्यमंत्री एकान्त कारावास और एक पूर्व मुख्यमंत्री नजरबंद क्यों हैं?’’
उन्होंने कहा, ‘‘अलगाववाद और आतंकवाद के खिलाफ संघर्षरत रहे राजनीतिक दल के नेताओं को क्यों हिरासत में रखा जा रहा है।’’
Why is freedom being denied to three former CMs of J&K since August 6th?
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) August 15, 2019
Why are two former CMs under virtual solitary confinement and one former CM under house arrest?
Why are political leaders who fought secessionists and militants locked up?
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के समय से विभिन्न राजनीतिक दलों के नेतआों को नजरबंद अथवा हिरासत में रखा गया है।
| Tweet![]() |