गड़बड़ी के कारण उड़ान नहीं भर सका गडकरी का विमान
Last Updated 13 Aug 2019 01:10:48 PM IST
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को नयी दिल्ली ले जाने वाला एक विमान ‘तकनीकी खराबी’ के कारण महाराष्ट्र के नागपुर हवाई अड्डे से मंगलवार को उड़ान नहीं भर सका।
![]() केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (फाइल फोटो) |
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
गडकरी का सुबह इंडिगो के 6ई-636 विमान से नागपुर से दिल्ली जाने का कार्यक्रम था।
उनके कार्यालय ने पुष्टि की जब विमान रनवे पर लौटा उस समय मंत्री विमान में सवार थे।
नागपुर हवाई अड्डे के वरिष्ठ निदेशक विजय मुलेकर ने बताया कि ‘तकनीकी खराबी’ के कारण विमान नयी दिल्ली के लिए उड़ान नहीं भर सका।
| Tweet![]() |