कश्मीर के हालात के बारे में देश को बताएं पीएम : राहुल

Last Updated 11 Aug 2019 01:46:26 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके राहुल गांधी ने यहां शनिवार को कहा, ‘खबरें मिल रही हैं जम्मू कश्मीर में हालात बहुत खराब हो गए हैं, वहां हिंसा हुई है। इसलिए जरूरी है कि प्रधानमंत्री पूरी तरह पारदर्शिता से वहां के हालात के बारे में बताएं।’


राहुल गांधी (file photo)

यहां कांग्रेस कार्यसमिति की दूसरी बार शुरू हुई बैठक में शिरकत करने आए राहुल गांधी ने कहा, पार्टी अध्यक्ष के चयन के लिए कार्य समिति की बैठक चल रही है। लेकिन इसी बीच कश्मीर से संबंधित खबरें मिलीं, वहां हालात ठीक नहीं हैं, वहां हिंसा हुई है।

इस संबंध में चर्चा को लेकर बैठक में एक प्रीजेंटेशन दिया गया। इसी संबंध में मुझे बैठक में बुलाया गया था। हमारी पार्टी की मांग है कि देश के सामने पूरी तरह पारदर्शिता के साथ यह साफ होना चाहिए कि आखिर वहां हालात कैसे हैं। क्योंकि खबरें बहुत ज्यादा चिंताजनक की मिल रही हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी पारदर्शिता से बताएं कि क्या वहां हालात सामान्य हैं, कंट्रोल में हैं या नहीं।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment