कश्मीर में शांत है माहौल : भाजपा

Last Updated 11 Aug 2019 06:40:04 AM IST

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में जम्मू-कश्मीर को लेकर प्रस्ताव पास करने के थोड़ी देरे बाद सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा जम्मू-कश्मीर सरकार ने राज्य की स्थिति बिगड़ने के कांग्रेस के दावे को खारिज कर दिया और कहा कि राज्य की स्थित शांत है और लोगों को प्रायोजित खबरों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।


जम्मू-कश्मीर में शांत है माहौल है।

भाजपा के एक सूा ने कहा, ‘‘राज्य में शांति है। लोग मिलकर काम करने वाले हैं और प्रतिबंधों में छूट दी जा रही हैं। श्रीनगर तथा अन्य शहरों में वाहन चल रहे हैं और लोग आज ईद की खरीदारी में व्यस्त हैं।’’

आधिकारिक सूत्रों ने कहा, ‘‘राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने लोगों से मनगढ़ंत तथा प्रायोजित खबरों पर विास नहीं करने की अपील की है।’’

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बीच में बाहर पार्टी नेता राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति अच्छी नहीं है।

साथी पार्टी महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने शक्ति के साथ कार्रवाई करना, खबरों पर बंदिश लगाने और लोगों की गिरफ्तार करने तथा राजनेताओं को हिरासत में लेने की घटनाओं पर गंभीर चिंता जतायी।

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment