विजयवाड़ा में एक गौशाला में 100 गायों की मौत

Last Updated 10 Aug 2019 03:59:36 PM IST

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के बाहरी इलाके में एक गौशाला में विषाक्तता के चलते 100 से अधिक गायों की मौत हो गई।


गौशाला (फाइल फोटो)

पुलिस ने शनिवार को बताया कि गैर सरकारी संगठन कोत्तुरु तदेपल्ली द्वारा संचालित एक गौशाला में गायों को चारा देने के बाद यह घटना शुक्रवार देर रात हुई।

पुलिस ने कहा कि 98 गायों की मौत चारा देने के चंद घंटों बाद हो गई और बाकी बची गायें जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही हैं।

गौशाला समिति के एक सदस्य ने कहा कि गायों को चारा खिलाने के कुछ घंटे बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी।

अधिकारी इस मौत पर चारे में जहर होने की संभावना जता रहे हैं। मृत गायों के शवों का अंत्य परीक्षण करने के लिए पुलिस ने पशु चिकित्सकों को बुलाया है।

गौशाला प्रबंधन के बीच मतभेद को इस घटना का कारण माना जा रहा है, क्योंकि एक समूह संदेह जता रहा है कि चारे में जहर था।

कृष्णा जिले के कलेक्टर मोहम्मद इम्तियाज ने गौशाले का दौरा किया। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में गायों की मौत दुखद है।

इस गौशाला में 1,000 गायें थीं, जिनमें से अधिकतर को बूचड़खाने से बचाकर लाया गया था और कुछ गायों को लोगों ने दान किया था।

पुलिस ने कहा कि वे उन कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं, जिन्होंने गायों को चारा खिलाया था और इसके साथ ही यह पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है कि घटना से पहले बाहर का कोई आदमी गौशाला में आया था या नहीं।

दो साल पहले विजयवाड़ा में कनक दुर्गा मंदिर के पास स्थित इस समिति द्वारा संचालित एक गौशाला में 24 गायों की मौत हो गई थी। गायों को गेहूं का बासी आटा खिलाया गया था, जिसके चलते वे बीमार पड़ गईं और अन्तत: उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद समिति ने गौशाला को शहर के बाहरी इलाके में स्थानांतरित कर दिया।

आईएएनएस
विजयवाड़ा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment