बांग्लादेश के विकास में सहयोग के लिए प्रतिबद्ध : मोदी

Last Updated 09 Aug 2019 05:56:04 AM IST

बांग्लादेश के गृह मंत्री असद-उज-जमां खान कमाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बृहस्पतिवार को मुलाकात की। मोदी ने इस मौके पर बांग्लादेश की प्रगति एवं समृद्धि में मजबूत सहयोगी बने रहने की भारत की प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि की।


बांग्लादेश के गृह मंत्री असद-उज-जमां खान कमाल से हाथ मिलाते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के ट्वीट में कहा गया है, बांग्लादेश के गृहमंत्री असद-उज-जमां खान कमाल ने बृहस्पतिवार कोप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। कमाल 7वें गृह मंत्री स्तर की बैठक में हिस्सा लेने भारत आए हुए हैं।

बैठक के दौरान बांग्लादेश के गृह मंत्री ने दोनों देशों के बीच मजबूत और आगे बढ़ते संबंधों को रेखांकित किया और सीमा प्रबंधन एवं आधारभूत ढांचा क्षेत्र सहित भारत के समर्थन के लिये आभार जताया। पीएमओ के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रगति एवं समृद्धि में मजबूत सहयोगी बने रहने की भारत की प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि की।

नरेन्द्र मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना के दूरदर्शी नेतृत्व में बांग्लादेश ने न केवल क्षेत्र में बल्कि पूरी दुनिया में लोकतंत्र एवं विकास का उदाहरण प्रस्तुत किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, बांग्लादेश के गृह मंत्री ने वहां की प्रधानमंत्री की ओर से पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक प्रकट किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश के गृह मंत्री की भावनाओं के प्रति आभार जताया। गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बांग्लादेश के गृह मंत्री असद-उज-जमां खान के साथ बैठक की थी और वहां से पूर्वोत्तर में हो रही अवैध घुसपैठ पर भारत की चिंताओं से अवगत कराया था।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment