चिदंबरम का सवाल, क्या ‘बलपूर्वक राष्ट्रवाद’ से दुनिया में कोई विवाद सुलझा है
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर संबंधी कानून को लेकर सरकार पर हमला करते हुए गुरुवार को सवाल किया कि क्या ‘बलपूर्वक राष्ट्रवाद’ से दुनिया में कोई विवाद सुलझा है।
![]() पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम (फाइल फोटो) |
केंद्र ने संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को समाप्त कर दिया है और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया है।
चिदंबरम ने सरकार पर निशाना साधते हुए इस मामले पर पूर्व नौकरशाह शाह फैसल की टिप्पणी का भी हवाला दिया।
चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘शाह फैसल सिविल सेवा की परीक्षा में प्रथम आए और वे आईएएस में शामिल हुए। उन्होंने जम्मू-कश्मीर पर सरकार के कदमों को ‘सबसे बड़ा धोखा’ करार दिया है।’’
Shah Faesal came first in the Civil Services Examination and joined the IAS. He has called the government's actions on J&K as "the biggest betrayal".
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) August 8, 2019
उन्होंने कहा कि यदि फैसल का यह सोचना है तो कल्पना कीजिए कि जम्मू-कश्मीर में लाखों आम लोगों की क्या राय होगी।
If Shah Faesal thinks so, imagine what millions of ordinary people of J&K think.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) August 8, 2019
चिदंबरम ने पूछा, ‘‘‘बलपूर्वक राष्ट्रवाद’ से विश्व में क्या कोई विवाद सुलझा है।’’
Has 'muscular nationalism' resolved any conflict anywhere in the world?
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) August 8, 2019
| Tweet![]() |