अनुच्छेद 370: गोवा के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी और अमित शाह को ऐतिहासिक कदम के लिए दी बधाई

Last Updated 05 Aug 2019 03:36:57 PM IST

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को संविधान की धारा 370 और 35ए को खत्म किए जाने के उनके 'साहसिक कदम' को लेकर बधाई दी।


गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (फाइल फोटो)

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट किया, "एकता, अखंडता और राष्ट्रीय संप्रभुता की तरफ मोदी सरकार का एक ऐतिहासिक निर्णय। धारा 370 और 35ए को खत्म किए जाने के साहसिक कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई।"

पत्रकारों से बात करते हुए भी सावंत ने निर्णय को ऐतिहासिक करार दिया। इसे लेकर गोवा में सुरक्षा बढ़ाने को लेकर उन्होंने कहा कि यहां इसकी कोई आवश्यकता नहीं है।

 

आईएएनएस
पणजी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment