अयोध्या मामला : आरएसएस विचारक कार्यवाही के सीधे प्रसारण का सुप्रीम कोर्ट से किया अनुरोध

Last Updated 05 Aug 2019 11:29:08 AM IST

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विचारक के एन गोविंदाचार्य ने अयोध्या मामले में रोजाना होने वाली सुनवायी की रिकॉर्डिंग करने या उसका सीधा प्रसारण करने का सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया।


प्रतिकात्मक फोटो

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विचारक के एन गोविंदाचार्य अयोध्या भूमि विवाद मामले में प्रतिदिन की कार्यवाही की रिकॉर्डिंग या सीधे प्रसारण के अनुरोध के साथ सोमवार को उच्चतम न्यायालय पहुंचे। इस मामले में रोजाना सुनवाई मंगलवार से शुरू होने जा रही है।       

यह मामला न्यायमूर्ति एस ए बोबडे और न्यायमूर्ति बी आर गवई की पीठ के समक्ष रखा गया।      

पीठ ने गोविंदाचार्य की तरफ से पेश हुए वकील से कहा, ‘‘हमें नहीं पता कि कार्यवाही की रिकॉर्डिंग या सीधे प्रसारण के लिये हमारे पास उपकरण हैं या नहीं।’’      

अदालत ने तत्काल सुनवाई करने की मांग को खारिज करते हुए कहा कि मामले पर संस्थागत सुनवाई एवं विचार की जरूरत है।    

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment