आखिरकार भाजपा ने माना कि उसने एक 'अपराधी' को ताकत दी : प्रियंका

Last Updated 01 Aug 2019 05:25:12 PM IST

उन्नाव बलात्कार मामले के आरोपी विधायक कुलदीपसिंह सेंगर को भाजपा द्वारा पार्टी से निकाले जाने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बृहस्पतिवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि आखिरकार सत्तारूढ पार्टी ने मान लिया कि उसने एक ‘अपराधी’ को ताकत दे रखी थी।


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा

प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय की आभारी हूं कि उसने उत्तर प्रदेश में ‘जंगलराज’ का संज्ञान लिया।’’  

उन्होंने कहा, ‘‘इस बीच, भाजपा ने आखिरकार मान लिया कि उसने एक अपराधी को ताकत दी थी और खुद को सही करने एवं एक युवती के लिए न्याय की दिशा में बढने के लिए कुछ कदम उठाया।’’  

गौरतलब है कि विभिन्न वगरे के व्यापक आक्रोश और विपक्षी दलों की तीखी आलोचना के बीच भारतीय जनता पार्टी ने बृहस्पतिवार को सेंगर को पार्टी से निकाल दिया। 

  

रायबरेली में एक तेज रफ्तार ट्रक ने गत रविवार को बलात्कार पीड़िता की कार को टक्कर मार दी थी। हादसे में पीड़िता के परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई। पीड़िता और उनका वकील गंभीर रूप से घायल हैं। उनका लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।  

पीड़िता के परिजन ने इस घटना को परिवार को खत्म करने की एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा बताया है।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment