RTI एक्ट को कमजोर करना चाहती है केंद्र सरकार: सोनिया गांधी

Last Updated 23 Jul 2019 10:55:06 AM IST

कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने सूचना के अधिकार कानून में संशोधन को लेकर केंद्र सरकार पर लोगों के अधिकार छीनने का आरोप लगते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार संसद में मिले भारी बहुमत का दुरुपयोग कर रही है।


कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी (फाइल फोटो)

सोनिया गांधी ने मंगलवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि सरकार संसद में 2005 में सर्वसम्मति से पारित सूचना के अधिकार कानून में केंद्रीय सूचना आयुक्त को दी गए शक्तियों को कम करना चाहती है। इस आयोग को सत्ता में पारदर्शिता के लिए चुनाव आयोग और केंद्रीय सतर्कता आयोग की तरह स्वतंत्र बनाया गया था।

उन्होंने कहा इस कानून को विचार-विमर्श के बाद पारित किया गया था। इस कानून का इस्तेमाल अब तक पांच लाख से अधिक देशवासी कर चुके हैं और हर स्तर पर प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही की नई संस्कृति को बल मिला है। इससे लोकतंत्र मजबूत हुआ है और समाज की कमजोर वर्गों को लाभ मिला है।

सोनिया गांधी ने कहा कि स्पष्ट हो गया है कि केंद्र सरकार सूचना के अधिकार अधिनियम को कमजोर करना चाहती है।

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार संसद में मिले भारी बहुमत के बल पर इस तरह के कानूनों को कमजोर कर मनमानी करना चाहती है और इससे देश का हर नागरिक अपने अधिकारों से वंचित हो जाएगा।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment