किश्तवाड़ पुलिस की लोगों से अपील, सेना की तरह के कपड़े पहनने से करें गुरेज

Last Updated 09 Jul 2019 09:42:47 AM IST

जम्मू-कश्मीर की किश्तवाड़ पुलिस ने लोगों से सेना की तरह या प्रतिरोधक वस्त्र पहनने से गुरेज करने की अपील की है।


पुलिस ने इस अपील के साथ ही सोमवार को दुकानदारों को प्रतिरोधक वस्त्र या सेना की वर्दी और इस तरह के कपड़ों की बिक्री नहीं करने का परामर्श जारी किया क्योंकि देश विरोधी ताकतें और आतंकवादी अपने नापाक मंसूबे को पूरा करने के लिए और खुद को सुरक्षाकर्मियों की तरह दिखाने के लिए इस तरह के वस्त्रों का उपयोग करते हैं।   

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सेना की वर्दी बेचने के इच्छुक सभी व्यापारियों और दुकानदारों को सलाह दी जाती है कि वे अनुमोदित क्षेत्रों/दुकानों में अपनी व्यावसायिक इकाइयों की स्थापना के लिए स्थानीय पुलिस से संपर्क करें।’’

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जरिये युवाओं को जागरूक करने और फैशन के रूप में सेना की वर्दी और उपकरणों के दुरुपयोग को रोकने के लिए एक अभियान शुरू किया जा रहा है ताकि आतंकवादी ऐसी पोशाक का लाभ न उठा सकें जिससे बड़ी सुरक्षा चूक हो सकती है।

वार्ता
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment