ईरान से तनाव के बीच अमेरिका ने कतर में तैनात किए लड़ाकू विमान

Last Updated 30 Jun 2019 06:16:20 AM IST

ईरान से बढ़ते तनाव के बीच पेंटागन ने पहली बार एफ-22 रैप्टर स्टील्थ लड़ाकू विमानों को कतर में तैनात किया है।


ईरान से तनाव के बीच अमेरिका ने कतर में तैनात किए लड़ाकू विमान

ईरान के साथ ताजा घटनाक्रम के बाद से ही अमेरिका मध्य पूर्व में अपनी सेनाओं को बढ़ा रहा है। अमेरिकी वायुसेना की मध्य कमान के बयान के अनुसार, कतर की राजधानी दोहा के बाहर अल उदीद एयर बेस पर उन्नत लड़ाकू विमान बृहस्पतिवार को पहुंचे।

इसमें कहा गया, ‘अमेरिकी सेना और उसके हितों की रक्षा के लिए लड़ाकू विमानों को तैनात कर दिया गया है।’
अमेरिका मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, वायुसेना ने यह जानकारी नहीं दी है कि कितने एफ-22 लड़ाकू विमानों को तैनात किया गया है।

एक रक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि लड़ाकू विमान मध्य पूर्व में नई सेनाओं की पहले से घोषित तैनाती का हिस्सा हैं, जिसका उद्देश्य पूरे क्षेत्र, विशेषकर इराक और सीरिया में अपनी सेना की रक्षा के लिए अमेरिका की क्षमता को बढ़ावा देना है, जहां अमेरिकी सेना ईरान समर्थित आतंकियों के साथ लड़ाई में खड़ी है।

अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि विस्त खुफिया जानकारी मिली है कि ईरानी सेना और उसके समर्थक, इस क्षेत्र में अमेरिकियों पर हमला करने की योजना बना सकते हैं।

आईएएनएस
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment