राम रहीम के पैरोल आवेदन पर किया जा रहा है विचार: सिरसा उपायुक्त
Last Updated 25 Jun 2019 04:31:56 PM IST
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख और बलात्कार-हत्या मामले में दोषी गुरमीत राम रहीम के पैरोल आवेदन पर विचार किया जा रहा है और इसे लेकर राजस्व और पुलिस विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है।
![]() Ram Rahim's parole application: Sirsa DC says 'things' under process |
सिरसा जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में रोहतक जिले के सुनरिया जेल में बंद राम रहीम ने जिले में अपने खेतों की देखभाल के लिए 42 दिन के पैरोल का अनुरोध किया है।
वह बलात्कार के दो मामलों और एक पत्रकार की हत्या के मामले में दोषी है।
सिरसा के उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग का कहना है कि आवेदन पर विचार किया जा रहा है और राजस्व और पुलिस विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है।
गर्ग ने फोन पर कहा, ‘‘अभी सिर्फ इतना कह सकता हूं कि आवेदन पर विचार किया जा रहा है।’’
| Tweet![]() |