रक्षा मंत्री राजनाथ ने AN-32 विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले वायुसैनिकों को दी श्रद्धांजलि

Last Updated 21 Jun 2019 10:20:03 AM IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अरुणाचल प्रदेश में वायु सेना के परिवहन विमान एएन-32 की दुर्घटना में जान गंवाने वाले वायुसैनिकों को शुक्रवार को यहां श्रद्धांजलि दी।


वायु सेना के इन जांबाजों के शव आज तड़के यहां पालम हवाई अड्डे पर लाए गए जहां रक्षा मंत्री ने सुबह साढ़े आठ बजे उन्हें पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। रक्षा मंत्री के साथ वायु सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
     
यह विमान तीन जून को अरुणाचल प्रदेश के बेहद दुर्गम पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें 13 वायु सैनिक सवार थे और इन सबकी दुर्घटना में जान चली गयी थी।

लगभग एक सप्ताह पहले इसके मलबे का पता चला था और इन जांबाजों के पार्थिव शरीर गुरुवार को असम के जोरहाट वायु सेना स्टेशन लाये गए थे।

जोरहाट से वायु सैनिकों के पार्थिव शरीरों को परिवहन विमान सी-130 में रात में ही लखनऊ, पालम, अंबाला, त्रिवेन्द्रम और सुलुर ले जाया गया। इन जगहों से पार्थिव शरीरों को वायु सैनिकों के अंतिम संस्कार के लिए इनके पैतृक स्थानों पर ले जाया जायेगा।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment