मोदी के रात्रि भोज में सोनिया और राहुल नहीं हुये शामिल

Last Updated 21 Jun 2019 06:55:46 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सभी सांसदों के लिए गुरुवार को आयोजित रात्रि भोज में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल नहीं हुये।


मोदी के रात्रि भोज में सोनिया और राहुल नहीं हुये शामिल (प्रतिकात्मक चित्र)

इस रात्रि भोज के लिये संसदीय कार्यमंत्री पल्राद जोशी ने लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया था। अशोक होटल में आयोजित रात्रि भोज में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस तथा राष्ट्रीय जनता दल के सांसद भी नजर नहीं आये। राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद , लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीरंजन चौधरी समेत कांग्रेस के कई सांसद इसमें शामिल हुये। द्रमुक तथा आम आदमी पार्टी के सांसद भी इसमें शमिल हुये। इनके अलावा बड़ी संख्या में सत्तारुढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दलों सदस्य तथा विभिन्न विपक्षी दलों के कई सांसद मौजूद थे।

राजद की नेता मीसा भारती ने कहा कि उनकी पार्टी के सांसद बिहार के मुजफ्फरपुर में पिछले कुछ दिनों में बड़ी संख्या में जापानी बुखार से बच्चों की मौत होने के मद्देनजर रात्रि भोज में शामिल नहीं हुये।
प्रधानमंत्री ने इस भोज का आयोजन लोकसभा के नये सदस्यों तथा नई मंत्री परिषद के सदस्यों से अन्य सांसदों के परिचय के लिये किया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोज में सिर्फ शाकाहारी व्यंजन परोसे गये।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment